Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सपा विधायक ने सर्मथकों समेत अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टरों पर दोगुना बिल वसूलने का आरोप

मेरठ में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थको पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक निजी अस्पताल में हंगामा और डॉक्टर के साथ बदसलूकी के मामले में सपा विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सपा विधायक पर आरोप है कि एक मरीज का बिल कम करने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने और उनके समर्थकों ने गुंडई की। इस मामले पर राजनीतिक गरमा गई और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर जांच भी हो रही है।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के न्यूटीमा हॉस्पिटल पर सरधना क्षेत्र की रहने वाली एक मासूम बच्ची का इलाज चल रहा था। इसी मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थक डॉक्टर पर अनाप-शनाप बिल वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा करने पहुंच गए। सपा विधायक का आरोप है कि अस्पताल में महंगी रेट पर दवाइयां बिक रही है। डॉक्टर दवा का साल्ट लिखने की बजाय कोडिंग लिखकर दवा बिकवा रहे हैं।

इस मामले की कुछ उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंच गई जिसके बाद खुद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया और इस मामले पर जिलाधिकारी मेरठ ने सीएमओ की अध्यक्षता में चार लोगों की टीम गठित की है। जो जांच करके अगले 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे। 

वही अस्पताल में हंगामा और डॉक्टर के साथ गुंडई के मामले में मेरठ पुलिस ने थाना मेडिकल में FIR दर्ज कर ली है। FIR के मुताबिक सपा विधायक अतुल प्रधान समेत बच्चों के पिता और विधायक के 40 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में जहां डॉक्टर सपा विधायक पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं सपा विधायक भी अपनी सफाई पेश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस अब सपा विधायक और उनके समर्थकों की गुंडई के मामले में जांच कर रही है।