Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

राम मंदिर निर्माण के लिए रूबी ने रखे थे रोजे, बोली- आज पूरी हुई मुराद

Aligarh News: रूबी आसिफ़ ख़ान ने अपने घर पर अयोध्या राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा ख़ुशियाँ मनाई. रूबी ने की भगवान राम की पूजा कर पुनः अवतरण की खुशी मना रही है. रूबी आसिफ़ को भगवान राम की पूजा करने को लेकर पहले धमकियाँ मिल चुकी हैं. रूबी ने बताया आज के दिन के लिए उन्होंने रोज़े भी रखे थे. मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज भगवान राम के मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई है.

सम्पूर्ण देश भर में भगवान श्रीराम का अयोध्या में बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा जा रहा है. देश प्रदेश के लोग अपने घरों में पूजा कर इस दिन को यादगार व संजो कर रखना चाहते हैं. इसी कड़ी में आज अलीगढ़ में रूबी आसिफ़ खान मुस्लिम महिला ने अपने घर पर भगवान श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण पर उनकी पूजा करते हुए अपनी ओर से बहुत ही बड़ी ख़ुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही बड़ा दिन है. भगवान राम का मंदिर बनाया गया है. उनकी प्राण प्रतिष्ठा का आज कार्यक्रम चल रहा है. सभी लोगों में बहुत खुशी है. हम लोग भी बहुत खुश हैं.

भाजपा से जुड़ी रूबी आसिफ खान ने बताया कि जिस प्रकार से पूरे देश व प्रदेश में धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को मनाया जा रहा है उसी प्रकार से हम भी आपसी भाईचारे के साथ इस दिन को मना रहे हैं आज हमारी मुराद पूरी हुई है भगवान श्री राम अपने घर विराज रहे हैं मैं अपने सभी मुसलमान भाइयों से कहना चाहूंगी कि इस दिन को खुशी के साथ मनाई अपने घर पर दिए जलाएं शाम को दिवाली मनाएं. मैं भी आज के दिन को बहुत धूमधाम के साथ मनाया है 1 जनवरी से 22 जनवरी तक मैं पूजा अर्चना की है मैं आज भी पूजा की है भगवान श्री राम की और कल प्रसाद भी बांटा था. जो पहले मुझे पहले भी धमकियां मिली हैं वह मुझे शायद आगे भी मिलेंगे लेकिन मैं इन सब चीजों से डरती नहीं हूं मैं पहले भी भगवान श्री राम को मनाती रही हूं आगे भी मानती रहूंगी भगवान एक है बीते 18 से लेकर 22 तारीख तक मैं रोज भी रखे थे और प्रार्थना भी की थी. मैं किसी कट्टरपंथी से डरती नहीं हूं ना कभी किसी से डरूंगी मैं जैसे करती आई हूं मैं वैसे ही करती रहूंगी.