Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, ठंड में हुई बढ़ोत्तरी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ समेत बुधवार को कई हिस्सों में हुई बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई। ठंड के मौसम की वजह से इन शहरों में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने सोमवार को जनवरी में लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर के लिए चेतावनी दी थी और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरे का भी अनुमान लगाया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जनवरी-फरवरी-मार्च में सामान्य बारिश का भी अनुमान लगाया, जिससे रबी सीजन के दौरान गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

मौसम कार्यालय ने ये भी कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार तक कड़ाके की ठंड रहेगी और उसके बाद कम होने की संभावना है।