Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नए 'हिट एंड रन' कानून को लेकर विरोध, मेरठ में बसों के संचालन में हो रही है कमी, यात्री परेशान

UP News: देश में हिट एंड रन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है और इसका असर भी लगातार दिख रहा है, मेरठ में भी इसका असर दिखने लगा है जहां बसों के संचालन में काफी कमी हो रही है। जहां सरकारी बसें चल रही हैं वहीं अनुबंधित बसों का संचालन न के बराबर हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक मेरठ के भैंसाली बस अड्डे से लगभग 350 बसों का संचालन किया जाता है जिसमें लगभग डेढ़ सौ बसें अनुबंधित है। अनुबंधित बसों का संचालन लगभग ना के बराबर हो रहा है इक्का-दुक्का अनुबंधित बसें ही सड़कों पर जा रही है। जिससे यात्री काफी परेशान है लोग घंटो घंटो से बसों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है मेरठ के भैंसाली बस अड्डे पर पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है ताकि कोई हंगामा या परेशानी ना हो। लेकिन रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि सरकारी बसें रोड पर चल रही है लेकिन अनुबंधित बसों के संचालन में कमी हो रही है।

आपकों बता दे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें कहा गया है कि सरकार एक नया कानून हिट एंड रन पर ला रही है जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है। जिसको लेकर तमाम ड्राइवर विरोध जाता रहे हैं। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से मेरठ के दोनों बस अड्डे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सुबह मेरठ के भैंसाली बस अड्डे से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जो बसों का संचालन नहीं करने दे रहे थे। वहीं यात्रियों को परेशानी तो हो रही है लेकिन वह भी ड्राइवर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं यात्रियों का कहना है कि कानून में संशोधन होना चाहिए अगर ऐसा कानून बनाया जाएगा तो वह ठीक नहीं होगा।