Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर फिर एक्शन की तैयारी, डेनमार्क मामले में चार्जशीट दाखिल करने के आदेश

यूपी: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। 2006 में सस्ती लोकप्रिय हासिल करने के लिए याकूब कुरैशी ने जनसभा के दौरान पैगंबर साहब का कार्टून बनाने वाले सर कलम करने वाले को  51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी। याकूब कुरैशी के इस बयान ने उसे पॉलीटिकल स्टार तो बना दिया। लेकिन अब योगी सरकार में याकूब कानूनी शिकंजे में फस गया है। इनाम कांड मामले में उसे समय फिर तो दर्ज की गई लेकिन चार्जशीट शासन में जाकर गुम हो गई। तब से लेकर अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन अब योगी सरकार 2.0 में करीब 17 साल बाद याकूब कुरैशी के खिलाफ 2006 के इस मामले में चार्जशीट दोबारा तैयार कर ली गई है। और शासन ने उसे कोर्ट में जमा करने की अनुमति भी दे दी है। यानी याकूब पर लीगल एक्शन होना निश्चित है।

दरअसल पूरा मामला 27 फरवरी 2006 का है। जब मेरठ के फैज़ ए आम इंटर कॉलेज में याकूब कुरैशी एक जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान मंच से बोलते हुए याकूब कुरैशी ने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा कर डाली। याकूब कुरैशी के इस बयान ने उसे देश में नहीं बल्कि मुस्लिम देशों में पॉलीटिकल स्टार बना दिया। याकूब कुरैशी उसके बाद बसपा के टिकट पर विधायक बने और फिर हज मंत्री भी रहे। इस मामले में याकूब कुरैशी पर फिर तो दर्ज हुई रिमांड भी बना लेकिन मामूली कार्रवाई के साथ शासन में चार्जशीट की फाइल खो गई।

लेकिन योगी सरकार 2.0 में मीट माफिया याकूब कुरैशी पर अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क कर ली गई। इसके बाद याकूब 9 महीने जेल में रहा और अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। याकूब के गुनाहों की 2006 कि वह फाइल जो शासन में खो गई थी दोबारा तैयार कर ली गई है। कार्टूनिस्ट का सर कलम करने वाले पर 51 करोड़ का इनाम घोषित करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है ।पुलिस ने दोबारा साक्षय संकलन करके चार्जशीट तैयार कर ली है ।और शासन ने इसे कोर्ट में जमा करने की अनुमति भी दे दी है। जिसके बाद अब यह चार्जशीट कोर्ट में जमा होगी और याकूब कुरैशी एक बार फिर कानूनी शिकंजे में फस जाएंगे।