Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

मेरठ में मानव श्रृंखला से बनाया श्री राम का चित्र, 800 से अधिक छात्र हुए शामिल

22 जनवरी के लिए जहां पूरे देश में अलग-अलग आयोजन किया जा रहे हैं और हर्षो उल्लास के साथ तैयारी की जा रही हैं। वहीं मेरठ में भी एक मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के द्वारा प्रभु श्री राम का चित्र बनाया और लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने का एक प्रयास किया, मैनेजमेंट कॉलेज के लगभग 800 छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला के द्वारा प्रभु श्री राम की आकृति बनाई। 

आपकों बता दे 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्म स्थल पर मंदिर में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर के पूरे देश में ही हर कोई अलग-अलग तरीके से तैयारी और जश्न में जुड़ा है। इसी बीच मेरठ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रभु श्री राम का एक आकृति तैयार की, दावा है कि इस मानव श्रृंखला में लगभग 800 से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए और प्रभु श्री राम की आकृति को मानव श्रृंखला से बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का भी प्रयास किया।

यह आयोजन मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में हुआ कॉलेज के इस कार्यक्रम में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी पहुंचे, मानव श्रृंखला के द्वारा प्रभु श्री राम का चित्र और आकृति बनाकर बनाकर छात्र-छात्राओं ने प्रभु श्री राम की जय जयकार की।

कार्यक्रम में पहुंचे मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक क्षण आने वाला है पूरी देश और दुनिया देख रही है दीपावली बना रही है। लोग बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम के साथ जोड़ रहे हैं। उसी क्रम में आईएमटी के छात्रों ने जो यह कार्यक्रम किया है मानव आकृति के माध्यम से भगवान श्री राम की आकृति का निर्माण किया यह बहुत अद्भुत है यह भव्य आयोजन है। वहीं कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि यह छात्रों को भगवान राम से जोड़ने का एक प्रयास है 108 फुट की आकृति हमारे द्वारा बनाई गई है कि हम सब राम के भक्त हैं और सब के अंदर राम है।