Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ नगर निगम की फागिंग से लोगों का दम घुटा, अस्पताल में मरीजों को देखने पहुंचे अधिकारी

मेरठ में एक घर के सात लोगों की हालत अचानक बिगड़ गई। नगर निगम की फागिंग मशीन के धुएं से इन लोगों का दाम घट गया। जिसके बाद ये एक के बाद एक बेहोश हो गए। इन लोगो को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र का है। जहां एक घर में फागिंग मशीन के धुएं के बाद लोगों की हालत बिगड़ गई। मच्छर मारने के लिए फागिंग की गई थी ।लेकिन आरोपी है कि घर में जरूरत से ज्यादा फ़ागिंग कर दी गई। इसके बाद पांच औरतों और दो बच्चे बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मरीज का हाल-चाल जानने के लिए कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कुछ ओर भी लोगों की  हालत बिगड़ी ।लेकिन उन्हें मामूली उपचार के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन यह 7 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल अधिकारियों की माने तो मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ