Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पाकिस्तानी महिला ने पुश्तैनी संपत्ति में मांगा हिस्सा, 22 साल बाद भाई के घर पहुंची बहन

Meerut: पाकिस्तान में बदहाली और महंगाई की खबरें आपने खूब देखी होगी। इसके बाद अब पाकिस्तान की एक महिला भारत में आकर अपने भाई से पुश्तैनी संपत्ति में हिस्सा मांग रही है। इतना ही नहीं जब भाई ने हिस्सा देने से इनकार कर दिया तो उसने थाने में शिकायत भी कर दी। दो देशों के नागरिकों के बीच संपत्ति विवाद का मामला मेरठ पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है।

जी हां मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान की रहने वाली उजमा ने भाई आसिम बैग के मकान में हिस्से की ताल ठोक दी है। भाई आसिम के अनुसार बहन की शादी 2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद से महिला पाकिस्तान में रह रही है महिला ने भाई के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए भाई के मकान में अपना हिस्सा मांग लिया। अब महिला का भाई दहशत में है और पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगा रहा है।

आपको बता देँ देर रात एक बजे आसिम के दरवाजे पर महिला ने दस्तक देकर उसके निजी मकान पर अपनी हिस्सेदारी जताते हुए रात में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। उजमा पुत्री कासिम की शादी 22 साल पहले पाकिस्तान के रावल पिंडी स्थित सदर बाजार निवासी तनवीर से हुई थी। शादी के बाद उजमा पाकिस्तान चली गई। महिला के चार बच्चे हैं महिला के पिता कासिम की मृत्यु हो चुकी है। कासिम एक बेटा आसिम श्यामनगर में और बेटी शबनूर हुसैनाबाद में था है। 8 नवंबर को उजमा भारत आई और देहली गेट स्थित हुसैनाबाद अपनी बहन शबनूर के घर पहुंच गई। जिसके बाद उजमा श्यामनगर में आसिम के घर पहुंची और अपने भाई से मकान में हिस्सा मांगने लगी। जिसको लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। मोहल्ले वालों के समझाने पर उजमा कोतवाली स्थित अपने पुराने घर पहुंची। 

वहीं आसिम ने लिसाड़ीगेट थाने में जान का खतरा जताते हुए बहन उजमा के खिलाफ तहरीर दी। आसिम का आरोप है कि उसकी बहन उसे संपत्ति न देने पर जान से करने और बच्चो को उठवाने की धमकी दे रही है। पीड़ित भाई ने बताया उसके पिता कासिम ने मौत से पहले सभी भाई बहन को संपत्ति बराबर बांट दी थी। उजमा अपनी संपत्ति बेचकर पाकिस्तान चली गई थी। पीड़ित भाई का कहना है कि जिस मकान में वह परिवार के साथ रह रहा है उसे मकान को उसने अपनी मेहनत से खरीदा है और उसे पर बहन का कोई हक नहीं है वही तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस ने दोनों भाई बहनों को थाने में बुलाकर समझौते के प्रयास की बात कही है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ