Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

पीएम मोदी काशी से भरेंगे लोकसभा चुनाव 2024 की हुंकार, उमरहां के स्वर्वेद मंदिर में करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनी काशी प्रवास पर 17 दिसंबर को बनारस आ रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ की परिजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पार्टी की तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक विजय के बाद प्रधानमंत्री का पहला काशी आगमन प्रस्तावित हुआ है। इसे लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

नमो घाट पर मां गंगा को नमन करने पहुचेंगे। वहीं तमिल संगमम कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 18 दिसंबर को सुबह उमरहां में स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। जहां से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस मौके पर विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी पीएम के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए भोरकला, शहंशाहपुर समेत कई स्थानों पर विचार चल रहा है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री वहीं पर ग्रामीण क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।