Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ में हड़ताल पर मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ, 4 महीने से वेतन न मिलने से नाराजगी

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल कर दी है। नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज में खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नर्सिंग स्टाफ पिछले 4 महीने से सैलरी की आस में काम कर रहा है ।लेकिन अब तक उनकी सैलरी नहीं मिल सकी है। 

दरअसल पूरा मामला मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है। जहां संविदा पर नर्सिंग स्टाफ को अप्वॉइंट किया गया है। लेकिन नर्सिंग स्टाफ की सैलरी को लेकर पिछले काफी समय से समस्याएं सामने आ रही है। आज नर्सिंग स्टाफ ने सुबह काम करना बंद कर दिया। जिसको लेकर सभी लोग एक जगह इकट्ठा हुए और आक्रोश भी व्यक्त किया। Network 10 पर आप तस्वीर देख सकते हैं कि किस तरह से मेडिकल स्टाफ में आक्रोश है। और अपनी सैलरी को लेकर सीएम से गुहार लगा रहे हैं। वहीं मेडिकल प्रशासन की माने तो यह सभी कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर रखे गए हैं। जिसके लिए कंपनी को पेमेंट कर दिया गया है। लेकिन कंपनी से अभी तक पेमेंट इन लोगों के खाते में नहीं पहुंचा है। जिसके लिए वार्ता की जा रही है।