Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नोएडा: मोटो जीपी रेस की तैयारी पूरी, 21-22 सितंबर को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल-कॉलेज

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो व मोटो जी पी भारत के उध्दघाटन को देखते हुए 21 व 22 सितंबर को जिले के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने सभी स्कूल-कॉलेज के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसका उध्दघाटन प्रदेश का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेगी. 

इस दौरान ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह बंद रहेगी लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते है. दोनों आयोजनों के चलते रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. 

इसमें प्रदेश के सभी विभागों के स्टाल लगे हैं। उनके सभी बड़े अधिकारी भी गौतमबुद्धनगर में ही रहेंगे। 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी भारत 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी। इसमें 11 देशों के राइडर प्रतिभाग कर रहे हैं।  

कई स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित
सीबीएसई स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। कुछ स्कूल में इसी दौरान शुरू होनी थी, लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अब स्कूलों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी है। कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को नया परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की सूचना दी है।