Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ: टीपीनगर थानेदार संतशरण सिंह लाइन हाजिर, 4 साल की बच्ची की बरामदगी न होने से हुआ एक्शन

मेरठ के टीपीनगर थाने के थानेदार संतशरण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थानेदार द्वारा अब तक 4 साल की बच्ची मानवी उर्फ किट्‌टो की बरामदगी न होने पर यह एक्शन लिया गया है। 

आपको बता दें कि 4 जनवरी 2023 को 4 साल की बच्ची मानवी उर्फ किट्‌टो को उसके घर के सामने से अगवा कर लिया गया था। अब तक भी पुलिस उस बच्ची का पता नहीं लगा सकी है। इसकी वजह से बच्ची के परिजन बहुत परेशान है। लगातार बच्ची के परिजन पुलिस से संपर्क में हैं। बार-बार अपनी बेटी के बारे में पूंछ रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किट्‌टो का पता नहीं लगाया जा सका।

वही आरोपी की तस्वीरें होने के बावजूद भी इंस्पेक्टर द्वारा अब तक न आरोपी पकड़ा गया है न बच्ची का पता चला है। इसके अलावा दूसरा मामला गणपति एंक्लेव में हुई लूट में लापरवाही बरतने के कारण भी यह एक्शन लया गया है। आई जी ने स्वयं मानवी उर्फ किट्‌टो के अगवा होने के मामले की जांच करी तो उसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इसे देखते हुए थानेदार संत शरण सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। 

बता दें कि गरीब मां बाप की बेटी किट्‌टो की अब तक उन्हें कोई खबर नहीं मिली है। मां बाप बहुत परेशान हैं। वहीं संतशरण की जगह जितेंद्र को टीपीनगर का चार्ज दिया गया है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ