Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने के फैसले पर मायावती अटल, चुनावी तैयारियों पर किया मंथन

बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ने के फैसले पर कायम हैं। बसपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन के दौरान मायावती ने एक बार फिर अकेले चुनाव लड़ने के अपने अटल फैसले की जानकारी साझा करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सभी से पूरी ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दीं।

मायावती ने कहा कि केंद्र और यूपी सहित विभिन्न राज्य सरकारों की संकीर्ण, जातिवादी तथा जनविरोधी नीतियों एवं कार्यप्रणाली के कारण हालात तेजी से बदल रहे हैं। लोग बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता चुनने को आतुर नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोकसभा का अगला चुनाव दिलचस्प, संघर्षपूर्ण और देशहित में होने की प्रबल संभावना है, जिसमें बसपा की भूमिका अहम होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा भी सपा व कांग्रेस की तरह अपने काम के बल पर जनता से वोट मांगने की स्थिति में नहीं है, इसीलिए वह चुनावी स्वार्थ की राजनीति के लिए संकीर्ण, भड़काऊ एवं विभाजनकारी मुद्दों का फिर से सहारा लेगी। बहुजन समाज को इससे सावधान रहना है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। उनके हवा-हवाई विकास के छलावे नहीं आना है और न ही इनके किसी उन्मादी मुद्दों में संयम खोना है। इससे पूर्व मायावती ने पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के जमीनी स्तर पर अमल की जिला व मंडलवार रिपोर्ट ली।