Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Meerut: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर

मेरठ में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। शॉर्ट सर्किट के कारण केमिकल प्लांट में आग लगने की सूचना आ रही है। देखते-देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से बाहर लपटे और देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दमकल के करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी है।

यह तस्वीर मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव की है। जहां डीएमसी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगी है। केमिकल के ड्रम एक के बाद एक धमाके के साथ फट रहे हैं। जिसके चलते आज पर काबू पाने के प्रयास तेजी से किया जा रहे हैं फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। जिसके चलते सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। वही आग लगने के कारणों पर भी जांच की जा रही है। लेकिन प्राथमिकता यह है कि किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सके। आग लगने से करोड़ों रुपए के केमिकल का नुकसान हुआ है। हालांकि गनीमती है कि कोई भी इस हादसे में अभी तक हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी है।

वहीं इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृश्य किया लग रहा है कि अवैध तरीके से गोदाम बनाया गया था जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है आपको बुझाने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर 6 से 7 गाड़ियां अग्निशमन की मौजूद है।