Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस को झटका, कई नेता हुए बीजेपी में शामिल

Lucknow: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने विपक्ष की नाक में दम कर रखा है। एक के बाद विपक्ष को लगातार झटके मिल रहे है। इसकी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, एसपी और निर्दलीय नेता मंगलवार को बीजेपी की लखनऊ राज्य इकाई में शामिल हो गए।

इस नेताओं में अंबेडकरनगर से सुधा, कमलेश साहू, सीमा सिंह, आलोक यादव, सचिन सिंह, प्रतापगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष से संजय सोनी, अनूप चौधरी, अनीता द्विवेदी, मीना यादव ब्लॉक प्रमुख समेत बीएसपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी का नाम शामिल है।

समाजवादी पार्टी से लाल गंज से डॉक्टर सरोज पांडे, संजय पांडे, अतरौलिया से घनश्याम पांडे, बृज कुमार त्रिपाठी, जालौन से शीतल कुशवाहा, सूर्य प्रताप सिंह, बनारस, संजय मिश्रा, गाजीपुर से दया शंकर सिंह, समाजवादी से मनोज सिंह पटेल संजय यादव पार्टी बीजेपी में शामिल हो गई।

जबकि, कांग्रेस से अशोक पचवानी, दीप सिंह बीजेपी में शामिल हुए।