Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Prayagraj: किन्नर अखाड़े ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है तो संगम नगरी प्रयागराज भी इसमें कहीं पीछे नहीं है और प्रयागराज में भी राजनीतिक रंग घुल गया है उसी कड़ी में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ तीन मां के नेतृत्व में किन्नर समाज ने जनमानस को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूक अभियान रैली निकाली। 

उन्होंने कहा की हमारा देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम सभी इस लोकतंत्र का हिस्सा है। और अपने लोक तंत्र को मजबूत बनाने में हमे अपनी सक्रिय भूमिका देनी है। इसके लिए आज किन्नर अखाड़े के नेतृत्व में आज पत्थर गिरजाघर चौराहे से सुभाष चौराहे तक मतदाता जागरूक अभियान रैली निकाली गई हाथों में शक्ति पोस्टर लेकर लोगों को जागरुक किया और अपने अखाड़े के लोगों और  साथियों को ये शपथ ग्रहण करायी गयी की पहले मतदान फिर जलपान वही सकड़ो किन्नरों ने स्वयं मतदान करने और जन मानस को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रेरित किया। 

इस बार लोक सभा चुनाव में किन्नर समाज के 48000 नए मतदाता के रूप पे अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे। किन्नर समाज की महामंडलेश्वर टीना मां ने अपने समाज की सहभागिता को देखते हुए उन्हें आने वाले आगामी चुनाव में शामिल होने के लिए बधाई भी दी।

रिपोर्ट- राघवेंद्र मिश्रा