Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

UP: 20 हजार का इनामी दरोगा गिरफ्तार, लापरवाही से महिला की मौत में था वांछित

20 हजार का इनामी भगोड़ा दारोगा मनोज शर्मा को अरेस्ट किया गया है, एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया है.दारोगा मनोज की पिस्टल से महिला की थाने के अंदर मौत हुई थी.घटना में आरोपी मुंशी सुदीप को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. अलीगढ़ में ऊपरकोट नगर कोतवाली में घटना हुई थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. 8 दिसंबर को पासपोर्ट सत्यापन कराने इशरत पहुंची थी. पांच दिनों के बाद अस्पताल में इशरत की मौत हो गई थी. आरोपी दरोगा की बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चौराहे से अरेस्टिंग हुई है. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी पुष्टि है।

एसएसपी ने बताया कि महिला को गोली लगने से मृत्यु होने के प्रकरण में, आरोपी फरार दरोगा सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरोगा एवं मुंशी के विरुद्ध विवेचना एवं मजेस्टेरियल जांच प्रचलित है, तथा दोनो निलंबित हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर उपरोक्त को उनकी गलती के लिए दंडित किया जा रहा है, वहीं शेष विभाग पीड़ित परिवार संग सहानुभूतिपूर्वक खड़ा है।

एसएसपी ने कहा कि दो कर्मियों के दोष के लिए समस्त विभाग को आरोपित एवं दोषी कहनाअनुचित है, विभाग के सिपाही दरोगा रात दिन जनहित में कार्य कर रहे हैं, और उन पर हमें गर्व है, सभी को संवेदी बनकर कार्य करने के आदेश दिए गए हैं विगत दो वर्षों में पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील और सहृदय  नाने के लिए काफी प्रयास हुए हैं, परंतु उपरोक्त आरोपी दरोगा समेत भारी मात्रा में पुलिस कर्मी हैं, जो हाल फिलहाल में गैर जनपद से इस जनपद को आए हैं, उन सभी को भी अलग से जनता के साथ सहृदय बनकर जनहित में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।