Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने सिर्फ 15-20 उद्योगपतियों के लिए काम किया: राहुल गांधी

Uttar Pradesh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी ने केंद्र में अपने शासन के पिछले 10 सालों में केवल 15-20 उद्योगपतियों के लिए काम किया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रैली की। 

इस दौरान राहुल ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने 15-20 उद्योगपतियों के लिए काम किया है। उन्होंने देश के सभी एयरपोर्ट गौतम अडाणी को दे दिए। उन्होंने बंदरगाह, बिजली, खदानें, रक्षा उद्योग उन्हें दे दिया। एक तरफ वे  आपका ध्यान भटकाते हैं और दूसरी ओर, वो भारत की पूरी संपत्ति 20-25 लोगों को दे देते हैं।"

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने भारत के अमीर उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है।जब यूपीए सरकार थी तब हमने किसानों का कर्ज माफ किया था। ये पैसा किसानों के 25 गुना कर्ज माफ करने या 25 साल के मनरेगा फंड के बराबर है। आज स्थिति ये है कि 22 लोग ऐसे हैं जिनके पास इतनी संपत्ति है जितनी 70 करोड़ भारतीयों के पास है। एक तरफ 22 लोग हैं और दूसरी तरफ 70 करोड़ लोग हैं।"