Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एलिवेटेड रोड पर इन वाहनों का प्रवेश वर्जित, पकड़े गए तो भरना होगा 20 हजार का जुर्माना

गाजियाबाद में अब एलिवेटेड रोड पर कुछ वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है इस श्रेणी में ई रिक्शा, रिक्शा, बेलगड़ी और ऑटो पूरी तरह से रोक लगा दी गई है जो आने वाली 10 तारीख से लागू कर दिया जाएगा। प्रतिबंध लगने के बाद अगर कोई भी ऐसा वाहन एलिवेटेड रोड पर जाता है तो उस चालक से 20 हजार की वसूली की जाएगी।

गाजियाबाद में बने एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने हादसों को रोकने के लिए कुछ वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है की इस तरह के वाहन जिनकी स्पीड कम होती है उन वाहनों से ज्यादा हादसे होने की संभावना बड़ जाती है इसलिए इस तरह के वाहनों को एलिवेटेड रोड पर जाने पर रोक लगाई गई है। 

हालांकि अब ये देखने वाली बात होगी की ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले के बाद क्या कुछ बदलाव आता है या फिर स्तिथि जस की तस बनी रहती है ये तो वक्त ही बताएगा।