Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आईटी की रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी

आयकर विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के तहत छापा मारा. बताया गया कि यह छापेमारी अल जौहरी ट्रस्ट को लेकर हुई है. आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर और मेरठ में छापेमारी की. 

जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट के खातों की जांच के लिए चल रही है. छापेमारी के वक्त आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे. यह छापेमारी सुबह 7 बजे से ही चल रही है. 

वहीं बताया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेशानुसार आयकर विभाग की टीम रामपुर में सपा नेता के आवास पर सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी में आजम खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है.  नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं.

आज़म खान के परिवार पर 300 से अधिक मुकदमे दर्ज
आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी डॉ ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं. वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं. इसे लेकर लगभग 92 मुकदमें आज़म खान पर चल रहे हैं, आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है.