Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'INDIA' को लग सकता है बड़ा झटका, RLD कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को लेकर कही ये बात

Meerut: आरएलडी के बीजेपी के साथ में जाने की खबरें आ रही है इस पर हमने मेरठ के राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की जिसमें लगभग सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना है कि वह अपनी पार्टी के साथ है जो भी राष्ट्रीय स्तर पर फैसला होगा वह उसके साथ है. आरएलडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना है कि अभी उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है की बीजेपी के साथ जा रही है या जा सकती है. यह अफवाहें हैं. लेकिन उनका कहना है कि जयंत चौधरी ही फैसला करेंगे जहां जाना है. आरएलडी के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं उन्होंने कहा कि जो सामान देगा आरएलडी उसके साथ है.

वहीं आरएलडी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब हमारे पास नेता है तो हम अपनी ही पार्टी के लोगों को चुनाव लड़ेंगे हो सकता है कि इसी बात को लेकर के कोई तकरार पैदा हो गई हो. आरएलडी के नेताओं का कहना है, कि आरएलडी 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं और आरएलडी के कार्यकर्ता और नेताओं का कहना है कि वह अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ है जो भी वह तय करेंगे उन्हें मंजूर होगा. अभी पार्टी की तरफ से किसी भी पदाधिकारी को कोई बयान नहीं दिया गया है कोई सूचना नहीं दी गई है.