Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट हादसे में बढा मौत का आंकड़ा, संख्या बढ़कर 8 हुई, एक की हालत अब भी नाजुक

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से पहले चार लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है। इसमें पांच अन्य लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की है।

पुलिस ने बताया कि पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 4 मजदूरों ने रात में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के आसपास घटी थी. हादसे के बाद पुलिस अधिकारी ने कल बताया था कि लिफ्ट के माध्यम से मजदूर ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट टूटकर 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई. 

हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया था.