Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने से बचें

Ayodhya: सरकार ने शनिवार को मीडिया हाउसों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी में कहा गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित कोई भी गलत या भ्रामक कंटेंट के प्रसारण और पब्लिश ना करें। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी परामर्श में कहा गया है कि ये देखा गया है कि कुछ बिना सत्यापित की गई, भड़काऊ और फर्जी मैसेज फैलाए जा रहे हैं, खास तौर पर सोशल मीडिया पर, जो सांप्रदायिक सद्भाव और लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ सकते हैं।

अयोध्या में रामलला के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई खास मेहमान मौजूद रहेंगे। 

गाइडलाइंस में अखबारों, टेलीविजन चैनलों और डिजिटल मीडिया पर ऐसे किसी भी कंटेंट को प्रकाशित और प्रसारित करने से परहेज करने को कहा गया है जो झूठी या अफवाह हो सकती हैं या जिससे देश में सांप्रदायिक सद्भाव या लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका हो।