Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, 30 हजार किसानों को सोलर पंप देगी सरकार

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसान को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। योजनाओं से लेकर पीएम सम्मान निधि से आर्थिक मदद दिया जा रहा है। बहुत सस्ती ब्याज दर से लोन भी मिल रहा है।

बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए प्रदेश के किसानों के लिए 30 हजार नए सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट जल्द खोली जा रही है। वह यहां कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित एक दिवसीस किसान मेला में किसानों को संबोधित कर रहे थे।

रविवार को कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री ने सबसे पहले कृषि विज्ञान केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद भवन का निरीक्षण कर कृषि यंत्रों का अवलोकन किया। इसके बाद परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपा और फिर फीता काटकर यहां आयोजित किसान मेला का शुभारंभ किया। मेला में लगी विभिन्न स्टाल का निरीक्षण करने के बाद सूर्य प्रताप शाही मंच पर पहुंची और किसानों से संवाद किया।