Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

खुशखबरी! राम मंदिर में आरती में हिस्सा लेने के लिए अब भक्त ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐलान किया है कि जो भक्त आरती में हिस्सा लेना चाहते हैं वो अब पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब तक भक्तों को राम मंदिर के पास एक काउंटर से सुबह, दोपहर और शाम की आरती के लिए पास मिलता था। 

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि "ट्रस्ट ने तय किया कि जो पास हम बना रहे हैं उसमें से 20 पास हम ऑनलाइन कर देंगे। और वो कल से शुरू हो गया है। अब अगर कोई व्यक्ति आरती के लिए आना चाहता है, तो वो बाद की तारीख के लिए अपना पास पहले ही बनवा सकता है। तीनों आरती के लिए 20-20 पास ऑनलाइन किए गए हैं। और कोई भी व्यक्ति वेबसाइट खोलकर अपना पास आगे की तारीख का बना सकता है।" 

लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट के इस ऐलान के बाद अब भक्त घर बैठे भी पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रस्ट के इस फैसले का राम भक्तों ने स्वागत किया है। भक्त के अनुसार, "बहुत अच्छी पहल है ये। जनता को सुविधा हो जाएगी और वो घर बैठे ही अपना पास बनवा सकेंगे, समय बर्बाद नहीं होगा उनका।" एक अन्य भक्त ने कहा कि "आरती का पास ऑनलाइन हो गया तो इससे समय भी बचता है और सारी व्यवस्थाएं हो जाएं तो यहां अपना शेड्यूल भी बना सकते हैं।"