Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी: गजरौला में 'गजय' सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपचंद नागर ने किया एकजुट होने का आह्वान

स्वर्गीय टेकराम नागर की 43वीं पुण्यस्मृति ‌पर गजय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सभी ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पहुंचे गजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपचंद नागर ने तीनों समाजों से आग्रह किया की सभी लोग अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाए, तथा सभी से एक साथ रहने का आह्वान किया। 

जिसमें उन्होंने कहा, कई हजार वर्ष पूर्व से गुर्जर, जाट और यादव एक ही पूर्वज के वंशज हैं। तीनों को फिर से एक करने के लिए अपनी बेटियों की शादी एक दूसरे के यहां करने का आवाहन भी किया, और संगठन को मजबूत करने के लिए जुड़ने का आह्वान किया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर अमरोहा, पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नगर, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर मौमराज गुर्जर, सुरेंद्र भाटी, चौधरी तेजपाल सिंह, गुरबचन सिंह, सिद्धू जगदीप, सिद्धू तेजवीर, एलोना भीम, आर्य अंकुर नगर, ओमपाल यादव, कैलाश गुर्जर और वंदना चौधरी आदि उपस्थित रहे।