Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी सरकार से गन्ना रेट घोषित करने की मांग, मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदेश सरकार से गन्ने का रेट जल्द घोषित करने और रेट बढ़ाने की मांग लेकर आज मेरठ में किसानों ने प्रदर्शन किया। बाकायदा किसान मजदूर संगठन के किसानों ने मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर गन्नों में आग लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य जल्द तय करने और उसको बढ़ाने की मांग की।

दरअसल किसान मजदूर संगठन के किसानों का कहना है कि गन्ने की लागत ज्यादा आ रही है और सरकार उसका रेट घोषित नहीं कर रही है। जबकि सरकार ने कहा था कि गन्ने का रेट बढ़ाया जाएगा। लेकिन अभी तक रेट भी नहीं बढ़ाया गया है और न ही कोइ रेट अभी तक घोषित किया है। इसी का विरोध करते हुए किसान मजदूर संगठन के किसानों ने आज मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए बाकायदा गन्ने में आग लगाई। प्रदेश सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की साथ ही किसानों का कहना है कि जल्द ही सरकार को गन्ने का रेट बढ़ना चाहिए। क्योंकि अब लागत ज्यादा आ रही है इसलिए औसत नहीं आ रहा है किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया तो गन्ने में आग ही लगानी पड़ेगी।