Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ: मुस्लिमो में भी दिखा राम मंदिर को लेकर उत्साह, सड़कों पर लड्डू बांटकर मनाया जश्न

आज अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ और पूरे देश में जश्न के रूप में मनाया गया , वहीं मेरठ में मुस्लिम लोग भी प्राण प्रतिष्ठा के समय लड्डू बांटते हुए नजर आए और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

वहीं हिंदू मुस्लिम एकता की एक झलक देखने को मेरठ में उस समय मिली जब मेरठ के कचहरी रोड पर भंडारे के साथ-साथ मुस्लिम युवक भी लड्डू बांटते हुए नजर आए. जहां एक तरफ भंडारा चल रहा था और दूसरी ओर मुस्लिम युवक लड्डू बांट कर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशियां मान रहा था. 

आपकों बता दें मेरठ के रहने वाले छात्र नेता हेवेन खान का कहना है कि उनको बहुत खुशी है कि भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन हो रहा है ,भगवान श्री राम किसी एक धर्म के नहीं है ,भगवान श्री राम का इतिहास 5000 साल पुराना है और हम हिंदू भाइयों के साथ मिलकर इस खुशी को बना रहे हैं. मैं खुद लड्डू बांट रहा हूं जब हम ईद और दिवाली एक साथ बना सकते हैं तो हम भगवान श्री राम का भी उत्सव एक साथ मना रहे हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं मैं उनके खिलाफ हूं. यह देश संविधान से चलता है, हम सभी लोग संविधान को मानने वाले हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सब भारतीय हैं. मैं भारतीय होने के नाते मुसलमान होने के नाते मैं अपने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लड्डू बांट रहा हूं.