Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शक्ति प्रदर्शन शुरू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल

विमान के इंजनों की तेज गर्जना और प्रौद्योगिकी के सटीक संयोजन के बीच गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार को भारत की बढ़ती ड्रोन शक्ति का भव्य प्रदर्शन हुआ। ड्रोन शक्ति कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी और केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह भी शामिल हुए। ये कार्यक्रम भारतीय वायु सेना और प्रतिष्ठित ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित किया गया था। 

भारतीय ड्रोन उद्योग ने 50 से ज्यादा लाइव प्रदर्शनों की मनमोहक सीरीज का प्रदर्शन किया। इस ड्रोन शक्ति कार्यक्रम में निगरानी ड्रोन की सुंदर उड़ान, कृषि ड्रोन की उपयोगिक सटीकता, अग्निशमन ड्रोन की वीरता और सैन्य निगरानी ड्रोन की अदम्य सतर्कता शामिल थी। 

कार्यक्रम में हेवी लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जबकि युद्ध सामग्री प्रणालियों ने सटीकता के साथ हमला करने की अपनी अदभुत क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 75 से ज्यादा ड्रोन स्टार्टअप और कॉर्पोरेट दिग्गजों ने हिस्सा लिया।