Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, कहा- आज राम की शरण में है बोटी बोटी करने वाले

मेरठ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज सहारनपुर में सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के पुराने बयान पर तगड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि जो पहले बोटी बोटी की बात करते थे. आज राम की शरण में है. ब्रजेश ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफिया राज का समापन हो गया है. जेल जाने में भी अपराधियों को टेंशन हो रहा है. दंगाइयों का होश ठिकाने लग गया है.

अखिलेश यादव पर भी डिप्टी सीएम ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया ने हार स्वीकार कर ली है..डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी तक चुनाव प्रचार में निकल नहीं पाए. अखिलेश यादव घर में बैठकर ही चुनावी प्रक्रिया को पूरा होता देख रहे हैं. अखिलेश यादव ने हार स्वीकार कर ली है. NDA गठबंधन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रहा है. समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन अपनी संभावित हार को स्वीकार कर चुके हैं. अखिलेश यादव हार के डर से अवसाद में चले गए हैं. चाचा भतीजे को निपटा रहे हैं भतीजा चाचा का निपटा रहा है. एक तरफ चाचा भतीजा की पार्टी दूसरी तरफ जीजा साले दामाद की पार्टी है. कांग्रेस के घोटालों का भी उन्होंने जिक्र किया. भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की बात कही.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बाद सोशल मीडिया से भी गायब हो जाएगा विपक्ष. बिजली गन्ना किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का भी उन्होंने ज़िक्र करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है. रामलला का मंदिर अयोध्या में बनकर पूरा हो चुका है. रामनवमी पर सूर्य की किरण से रामलला का स्नान होगा.