Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सोशल मीडिया पर सनसनी बना अपराधी 315 ग्रुप

पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपना वर्चस्व काम करने के लिए अपराधी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं ।अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले बदमाश सोशल मीडिया पर लाइव करते हैं। जिस पर ग्रुप से जुड़े लोग कमेंट और लाइक भी करते हैं ।हाल ही में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाबू बक्सर नाम के बदमाश को मारने के लिए अतुल भाटी गैंग गांव में पहुंचा ।जहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। इसके बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है और बाबू बक्सर की तलाश कर रही है। ताकि अतुल भाटी गैंग के हमलावरों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

आपको बता दे इंस्टाग्राम पर अपराधी 315 ग्रुप बनाया गया है ।इस ग्रुप में 315 से अधिक मेंबर शामिल है ।पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपराध का पर्याय बन चुके लोग अपराधियों के वीडियो और उनकी कारगुजारी अपलोड करते हैं। ताकि लोगों में खौफ बनाया जा सके और उनका वर्चस्व कायम रहे। बताया जा रहा है कि मेरठ में वोटिंग वाले दिन यानी 26 अप्रैल को देर रात दो दर्जन हमलावर उन्हें बक्सर गांव में घुसकर बाबू बक्सर को मारने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग का वीडियो अन्य बदमाशों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लाइव किया। बाकायदा इस वीडियो पर कमेंट और लाइक भी आए। बाबू बक्सर कुख्यात अपराधी है । जो पहले कई बार जेल जा चुका है और गैंगवार के तहत उसे करने के लिए हमलावर पहुंचे थे। बाबू बक्सर कहां है यह पुलिस को भी नहीं पता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस सबसे पहले बाबू बक्सर की तलाश में जुटी है। उसके बाद अतुल भाटी गैंग को भी ट्रैक कर रही है। ताकि असली हमलावर पकड़ी जा सके।

लेकिन मेरठ पुलिस फिलहाल हैरत में है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी नाक के नीचे इतना बड़ा गैंग कम कर रहा है। जो किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम तो देता ही है ।साथ ही उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड करता है।

वही एसपी देहात कमलेश बहादुर की माने तो पुलिस वीडियो को चैलेंज मान कर काम कर रही है. पुलिस अधिकारियों के माने तो बदमाशों का वर्चस्व किसी भी कीमत पर काम नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही ऐसे अराजक तत्वों को गिरफ्तार करके जल्द ही जेल भेजा जाएगा। वीडियो के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इसके लिए कई टीमें भी गठित की हैं ।