Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी में सुबह से छाये बादलों ने मौसम में बढ़ाई ठंडक, कई ज‍िलों में हल्‍की बार‍िश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मथुरा, फ‍िरोजाबाद में सुबह से हल्‍की बूंदाबांदी के साथ बादल छाये हुए हैं। ऐसे में बार‍िश की बूंदों ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। कई ज‍िलों में सुबह से ठंडी हवायें चल रही हैं। द‍िवाली से ठीक पहले मौसम में आए बदलाव से अचानक सर्दी बढ़ेगी। मौसम व‍िभाग की माने तो कई ज‍िलों में तेज बार‍िश की भी संभावना है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मथुरा, फ‍िरोजाबाद में सुबह से हल्‍की बूंदाबांदी के साथ बादल छाये हुए हैं। ऐसे में बार‍िश की बूंदों ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। कई ज‍िलों में सुबह से ठंडी हवायें चल रही हैं। द‍िवाली से ठीक पहले मौसम में आए बदलाव से अचानक सर्दी बढ़ेगी। मौसम व‍िभाग की माने तो कई ज‍िलों में तेज बार‍िश की भी संभावना है।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा।