Breaking News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में करेंगी जनसभा     |   आज झारखंड और पश्चिम बंगाल रोड शो करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा     |   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार     |   पंजाब: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लुधियाना में जनसभा को करेंगे संबोधित     |  

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के आह्वान पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू

अयोध्याधाम में 22 जनवरी को राम मंदिर श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा का समारोह है। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। भाजपा ने पीएम मोदी के आह्वान पर साफ-सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। बीजेपी के बड़े नेता हो या मंत्री इस अभियान में मंदिर की साफ सफाई कर रहे हैं।

वहीं आज उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य स्वंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप प्राचीन देवी मंदिर में पहुंचे और मंदिर में साफ सफाई की झाड़ू लगाई फिर पोंछा भी लगाया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है उसी को लेकर हम अपने मंदिरों को साफ स्वच्छ रखें हैं अयोध्या में एक बहुत ही बड़ा भव्य कार्यक्रम होने वाला है। मेरे मन को सन्तोष है भगवान के चरणों में अर्पित होकर मेने इस कार्य को किया है। हम सब भगवान राम के चरणों में समर्पित है।

कर्नाटक के मंत्री के राजन्ना ने भगवान राम को विवादित बयान देते हुए कहा कि तंबू में 2 गुड़ियां लाकर रख दीं, उन्हें भगवान कह दिया। इसको लेकर यूपी सरकार में राज्य मंत्री नरेश कश्यप ने कहा आज भी कुछ नास्तिक है, जो मुस्लिम राजनीति के चलते ऐसे बयान देते है। सपा हो कांग्रेस हो सभी भगवान राम का अपमान करने में लगे।