Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में पानी की टंकी की सफाई का काम पूरा, डीएम की देखरेख में हुआ कार्य

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में बनी टंकी की सफाई का काम जिलाधिकारी की देखरेख में शनिवार को पूरा हो गया। इस दौरान परिसर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट के ज्ञानवापी परिसर में पानी की टंकी को साफ करने की इजाजत दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को सफाई का काम शुरू किया। हिंदू पक्ष के अधिवक्तता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के देखरेख में टंकी की सफाई का काम शुरू हुआ, जो करीब ढ़ाई घंटे तक चला।

इस दौरान हिन्दू पक्ष की चारों वादी, उनके अधिवक्ता, मुस्लिम पक्ष के वादी और उनके अधिवक्ता भी मौजूद रहे। त्रिपाठी ने बताया कि सफाई के बाद वजू खाने को फिर से सील कर दिया गया है। इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव मोहमद यासीन ने कहा कि टंकी की सफाई के बाद उसमें मरी पाई गई मछलियों को नगर निगम के कर्मचारियों को सौंप दिया गया।