Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भड़काऊ भाषण देने के लिए एसपी उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क पर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को लेकर कथित भड़काऊ बयान देने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मामले में चार-पांच अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। रविवार को संभल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जियाउर्रहमान बर्क ने लोगों से अपील की थी कि वो 'अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और बाकी नेताओं के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें।

अतीक अहमद की पिछले साल प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि अंसारी की पिछले महीने बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। 

भड़काऊ टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए, जियाउर्रहमान बर्क और चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 सी (चुनावों में अनुचित प्रभाव), 153 ए (शत्रुता को बढ़ावा देना) और 188 (अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। संभल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।