Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गोरखपुर को सीएम योगी ने दी 16 करोड़ से अधिक की सौगात, बोले- पीएम मोदी ने बदली देश की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'विकास भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर गोरखपुर में 16.15 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सरकार की पहल की सराहना करते आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार के लिए 'विकास' और लोक कल्याण प्रेरक कारक हैं।

सीएम योगी ने कहा, "जिस मंशा से डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। केंद्र और राज्य की सरकार दोनों मिलकर कार्य कर रही है कि विकास भी हो, लोक कल्याण भी हो। बिना भेदभाव के योजना का लाभ हर गरीबों को प्राप्त हो, हर वंचित, हर तबका उसका लाभार्थी बने। उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज हम सब आपके बीच यहां पर उपस्थित हुए हैं। आज प्रदेश में विकास हो रहा है। सुरक्षा का बेहतर माहौल है। तो पूरा देश के हर नागरिक का ग्रोथ होता है, खुश होता है। विकास उसको एक पहचान देती है। उसके बारे में लोगों की धारणाएं बदलती है। और इसके लिए एक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। 

आगे उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य में एक जैसी पार्टी की सरकार का यही लाभ है कि बिना भेदभाव के शासन की योजना हर व्यक्ति तक पहुंच जाती है और विकास भी होता है। रोजगार का सृजन भी होता है। गरीबी की कमाई भी होती है और साथ-साथ शासन की योजना का लाभ उसे बिना भेदभाव के भी प्राप्त हो जाता है।"