Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफोर्स में जंगी जहाज, IAF में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयन

मेरठ: कहते हैं कि अगर हौसले आसमानों के हो तो कोई भी स्थिति मायने नहीं रखती यह बात सच होती दिखाई दी मेरठ में जहां उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में सरकारी बस चलने वाले एक ड्राइवर की बेटी श्रुति सिंह ने सफलता की कहानी को साबित कर दिखाया। मेरठ की बेटी श्रुति ने अपनी काबलियत से नाम रोशन किया है जिसका चयन एअर फोर्स में फ्लाइंड ऑफिसर पद के लिए हुआ है और उसने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में पूरे देश में दूसरी रैंक पाई है।

दरअसल मेरठ के पल्लवपुरम की रहने वाली श्रुति सिंह ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में देश भर में दूसरी रैंक पाई है और श्रुति सिंह वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयन पानी में कामयाब हुई है। श्रुति सिंह के पिता के पी सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में एक ड्राइवर के पद पर तैनात हैं जो की सरकारी बस चलाते हैं लेकिन एक ड्राइवर की बेटी ने पूरी लगन और मेहनत से एयरफोर्स में सिलेक्शन पा लिया है। श्रुति सिंह इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु कर्नल राजीव देवगन को देती हैं उनका कहना है कि इन्हीं लोगों ने उसको कामयाब करने के लिए पूरी भूमिका निभाई है।

वही श्रुति सिंह बताती है कि उनके पिता रोडवेज में ड्राइवर के तौर पर कार्य करते हैं और उनकी माता हाउसवाइफ है श्रुति रहती है कि उनके पिता के पी सिंह भले ही रोडवेज में बस ड्राइवर हो , लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बच्चों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी सारी ज़रूरतें पिता पूरी करते थे। श्रुति की माता सुनीता भी अपनी बेटी की कामयाबी पर काफी खुश हैं उनका कहना है कि काफी परेशानियों के बाद और उनकी बेटी के परिश्रम और मेहनत से उनकी बेटी कामयाब हो पाई है। इसके लिए उन्होंने अपनी बहन मेरठ से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला का भी धन्यवाद किया। उन्होंने की उनकी बहन ने बहुत मदद की है, श्रुति के पिता तो जॉब पर चले जाते थे तो सारी पढ़ाई लिखाई अच्छे से उनकी बहन ने ही कराई है।

श्रुति रहती है की पढ़ाई को टारगेट करके करना चाहिए ना कि उसको रट करके पढ़ाई होती है।  श्रुति सिंह ने Afcat 1 2023 में मेरिट सूची में AIR 2 हासिल किया है। वह जनवरी 2024 में भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में अपना प्रशिक्षण शुरू करेगी।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ