Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी का बड़ा बयान, कहा- ईवीएम पर कभी विश्वास नहीं था

मेरठ: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने अपने मुद्दों के सहारे जनता के बीच जा रही हैं. लेकिन मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी ने अपनी पहली ही प्रेस कांफ्रेंस ईवीएम पर टिप्पणी के साथ शुरु की. मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी भानू प्रताप सिंहा का कहना है कि ईवीएम पर कभी विश्वास न था न है. क्योंकि उनके मुताबिक उन्हें मालूम है कि ईवीएम पर गड़बड़ी कहां कहां होती है. वो कहते हैं कि ईवीएम में पारदर्शिता नहीं है. 

हालांकि जब उनसे ये सवाल पूछा जाएगा कि चुनाव तो ईवीएम से लड़ा जाएगा. तो वो कहते हैं कि ईवीएम की लड़ाई संसद में जाकर लड़ी जाएगी. तब तक लड़ाई लड़ी जाएगी जब तक ईवीएम उखाड़कर नहीं फेंक दी जाती. हालांकि बार बार वो अपनी जीत का दावा करते हुए भी वो नज़र आते हैं. उनका कहना है कि इस बार जीत ऐतिहासिक होगी. भानू प्रताप कहते हैं कि कैसे उम्मीद करते हैं कि इलेक्शन फेयर होगा. मीडिया पर भी भानू प्रताप नाराज़ नज़र आए. वो कहते हैं कि हमारी बात सोशल मीडिया रखता है मीडिया नहीं रखता.

आपको बता दें मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के इंडी गठबंधन प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह का कहना है कि उनके विऱोध में समाजवादी पार्टी का एक भी व्यक्ति नहीं है. भानू प्रताप का कहना है कि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) का पूरा कुनबा मिलकर उन्हें चुनाव लड़ाएगा. और उन्हें जिताकर संसद भेजेगा. वो कहते हैं कि पार्टी में टिकट मांगने का हक़ सभी का है. सपा प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह का कहना है कि गठबंधन अपनी बात मज़बूती के साथ रख रहा है. 

भानू प्रताप का कहना है कि नेता भी सच्चे नहीं है ये मैं मानता हूं. भानू प्रताप का कहना है कि जानने की कोशिश करूंगा कि मेरठ की समस्या क्या है. वो कहते हैं ये चुनाव देश की समस्याओं का है. सपा प्रत्याशी का कहना है कि पीडीए पर सबसे ज्यादा काम करने की ज़रुरत है. सपा कांग्रेस आम आदमी की बात कर रही है. रोज़गार की बात कर रही है. महंगाई पर नियंत्रण की बात कर रही है.