Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारतीय किसान यूनियन का जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल, ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे राकेश टिकैत

Meerut: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन आंदोलन को लेकर मुखर हो गई है । मेरठ में आज भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ओर उनके समर्थकों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर राकेश टिकट सैकड़ो किसानों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर किसानों ने पंचायत की इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने बताया कि दिल्ली के आंदोलन में शामिल होने के लिए कल एसकेएम की बैठक होनी है। 

इसके बाद ही आंदोलन की दिशा और दशा तय की जाएगी। फिलहाल वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं और ना ही उसके लिए भारतीय किसान यूनियन ने कोई कॉल किया है। वहीं जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने की बात पर राकेश टिकैत कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि रालोद राजनीतिक पार्टी है। वे लोग अपना राजनीतिक समझौता कहीं भी कर सकते हैं। लेकिन भारतीय किसान यूनियन गैर राजनीतिक है। इसीलिए उन्हें किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता से कोई सरोकार नहीं है। 

राकेश टिकैत ने कहां की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सरकार तक वह अपना मैसेज पहुंचाना चाहते हैं। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए और गारंटीड न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाए। ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।