Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CAA लागू होने से पहले पुलिस की तैयारियां तेज, दंगे और बवाल रोकने के लिए किया अभ्यास

Meerut: गृहमंत्री अमित शाह संकेत दिए हैं कि जल्द ही CAA लागू होगा। लेकिन उसके पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस दंगा और बवाल करने वालों से निपटने की तैयारी में जुट गई है। मेरठ के पुलिस लाइन ग्राउंड में रिहर्सल के दौरान दंगाई पत्थर चला रहे हैं और वही पुलिस उन पर गोलियां दाग रही है।

आपको बता दे यह नजारा मेरठ के पुलिस लाइन ग्राउंड का है। जहां पर दंगा नियंत्रण के लिए हर वह प्रयास किया जा रहे हैं जो बवाल रोकने के लिए जरूरी है। इसके लिए पुलिस गोलियां भी दाग रही है और बावली पत्थर भी चला रहे हैं। साथ ही पुलिस बावलिया से निपटने के लिए योजना भी बना रही है। आप देख सकते हैं तस्वीरों में किस तरह से पुलिस हथियारों का इस्तेमाल कर रही है और वही बावली भी पुलिस के विरोध में नारेबाजी और हिंसा कर रहे हैं। आपको बता दे की मेरठ में 20 दिसंबर 2019 को एनआरसी के विरोध में जबरदस्त दंगा हुआ था। इस दंगे में 6 लोग मारे गए। इसके बाद अब एक बार फिर CAA लागू करने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले CAA कानून लागू किया जा सकता है। इसको लेकर पुलिस पहले से ही दंगा नियंत्रण की तैयारी में जुट गई है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरीके से सतर्क है इसी क्रम में मेरठ के पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ शहर और देहात पुलिस के सभी अधिकारियों को शामिल किया गया था। आपातकालीन स्थिति में क्या कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिए उसी से सभी को अवगत कराया गया।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा