Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

UP की 80 और देश की 400 सीटों पर अपना परचम लहराएगी BJP, सोमेंद्र तोमर का बड़ा दावा

मेरठ: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में पोलिंग परसेंटेज कम रहा। लेकिन भाजपा उसके बावजूद भी सभी 8 सीट जीतने जा रही है। यह कहना है उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का। मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान सोमेंद्र तोमर से बातचीत की।

आपको बता दे सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जनता 2014 में और फिर 2019 में अखिलेश यादव का जवाब दे चुकी है। इसके बाद अब 2024 में भी अखिलेश यादव को इसी तरह जनता का जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले का देश और 2017 के पहले का प्रदेश अब बदल चुका है। बीजेपी में परिवारवाद के लिए जगह नहीं है। बल्कि विपक्ष परिवार को बचाने के लिए राजनीति कर रहा है।

वहीं प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर की माने तो प्रथम चरण के मतदान में मौसम की वजह से पोलिंग परसेंटेज डाउन रहा। जिसे आगामी मतदान में बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि इसके बावजूद भी भाजपा उत्तर प्रदेश की 80 सीट और देश की 400 सीट पर अपना परचम लहराएगी।