Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Ayodhya: मंदिर में सुरक्षा उपकरणों का काम इस दिन तक होगा पूरा- मंदिर ट्रस्ट

Ayodhya:सुरक्षा उपकरण मंदिर के अंदर चाहे वो सीसीटीवी कैमरे हो उसके वायरिंग हो गई है। निकट भविष्य में यथाशीघ्र 25 दिसंबर के आस-पास वो भी लग जाएंगे। लाउडस्पीकर भी लगाए जाएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार का जो सुरक्षा उपकरण है स्कैनर है और अन्य मशीनें ये सब भी आगामी 20 तारीख से लगना प्रारंभ हो जाएंगे। ये निश्चित है कि आगामी 30 दिसंबर तक ये सुरक्षा, प्रकाश, आवगमन यात्री सुविधा केंद्र ये सभी पूरे काम कर लिए जाएंगे ऐसा आज समीक्षा में ध्यान में आई।"

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को राम मंदिर स्थल पर निरीक्षण किया और सदस्यों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की। 22 जनवरी 2024 को 45 दिन से भी कम समय बचा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। बता दें कि मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

प्रगति के बारे में बात करते हुए समिति के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा, "सीसीटीवी जैसे सुरक्षा उपकरण और सीसीटीवी की वायरिंग पूरी हो गई है और 25 दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। अनिल मिश्रा ने कहा कि लाउडस्पीकर भी लगाए जाएंगे। यूपी सरकार के सुरक्षा उपकरण जैसे स्कैनर और अन्य मशीनें 20 दिसंबर से लगना शुरू हो जाएगा। 30 दिसंबर तक सुरक्षा, रोशनी, प्रवेश-निकास और हेल्प डेस्क से जुड़े काम पूरे हो जाएंगे। बैठक में इस पर चर्चा हुई।"

राम मंदिर ट्रस्ट डॉ. अनिल मिश्रा, सदस्य "समिति के अध्यक्ष श्रीमान नृपेंद्र मिश्रा जी महीने में दो बार राम श्री राम जन्मभूमि के निर्माण की प्रगाति का आंकलन करने आते हैं। हम ये कह सकते हैं कि गर्भगृह 95 प्रतिशत बनकर के तैयार है।"