Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अतुल प्रधान ने पार्टी से इस्तीफा देने की खबर को बताया गलत, कहा सपा में था, हूं और रहूंगा,

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने सरधना विधायक अतुल प्रधान का टिकट दिया और उसके बाद टिकट काटकर पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद ऐसी खबरें आई कि अतुल प्रधान नाराज हैं और पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं और पार्टी भी बदल सकते हैं। लेकिन शुक्रवार को सपा विधायक अतुल प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जितनी भी उनके लिए यह खबरें चल रही है कि वह इस्तीफा दे रहे हैं या पार्टी बदल रहे हैं वह सभी खबरें गलत हैं वह समाजवादी पार्टी में थे, है और रहेंगे।

वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान ने शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता करते हुए इस्तीफा देने और पार्टी बदलने की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी उनके इस्तीफा की खबर चलाई जा रही है जिसका वह पूरी तरीके से खंडन करते हैं। टिकट कटने के नाम पर बोले कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के लिए जो करते हैं वह अच्छा करते हैं मुझे प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है मैं उनके साथ हूं।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले भानु प्रताप सिंह एडवोकेट को मेरठ लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद उनका टिकट काट दिया गया और सरधना विधायक अतुल प्रधान को टिकट दिया गया। बुधवार को उन्होंने नामांकन किया लेकिन शाम होते-होते उनका टिकट काट दिया गया। बृहस्पतिवार को सपा की ओर से पूर्व महापौर सुनीता वर्मा ने नामांकन किया इसके बाद ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी कि सपा विधायक टिकट काटने से नाराज है और वह इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही ऐसी भी खबरें आई के वह पार्टी छोड़ सकते हैं और दूसरी पार्टी में जा सकते हैं। इसी के चलते सपा विधायक अतुल प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सभी खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें अगर लद्दाख जा कर चुनाव लडने को कहेंगे तो वह वहां भी जाएंगे।