Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

13 साल की बच्ची ने घर में घुसे बंदरों के हमले से बचने के लिए किया एलेक्सा का इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी में 13 साल की निकिता की समझदारी ने उसे और उसकी 15 महीने की भतीजी को खतरे की आशंका से बचा लिया। दरअसल इनके घर में बंदर घुस आए थे। "नीचे कुछ लोग आये थे तो वो लोग बिना गेट बंद किए बहर चल गए थे। तो उधर से बंदर आया और आकर घुस गया रूम में और किचन में। सब समान फेकने लगा। छोटी बच्ची को डराने लगा तो मुझे ध्यान आया कि एलेक्सा से बोलना चाहिए कि वो कुत्ते की आवाज निकाले। फिर उसने कुत्ते की आवाज निकाली तो फिर वो बंदर डरकर भाग गया।" 

निकिता के पिता का कहना है कि उनकी कॉलोनी काफी समय से बंदरों के आतंक से जूझ रही है। साथ ही वो अपनी बेटी की समझदारी और तुरंते उठाए गए कदम की तारीफ कर रहे। "डरकर हमारे पास फोन की, हम दूर थे। पता नहीं निकिता को क्या लगा कि यहां पर एलेक्सा रखा हुई था। वहां से कमान्ड दी एलेक्सा को। एलेक्सा कुत्ते की आवाज निकालो और एलेक्सा ने सच में कुत्ते का आवाज निकाला तो बंदर को लगा कि यहां पर ओरिजनल कुत्ता है। तो डरकर तुरंत चार-पांच सब भाग गये"  

 निकिता का परिवार अब अमेजन के एलेक्सा डिवाइस को एक नए नजरिये से देखता है। इनका कहना है कि ये न्यूज सुनाने और मनोरंजन करने के साथ ही जरूरत पर मदद करने वाला एक अच्छा डिवाइस साबित हुआ है।