Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा-लोकसभा चुनाव में यूपी से होगी भाजपा की विदाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा को विदाई का रास्ता दिखाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को हर घर नल की जगह हर घर रोजगार की दरकार है।

भाजपा सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई की गारंटी देकर जनता के साथ धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में सहयोगियों के साथ गठबंधन कर सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

रविवार को क्षेत्र के गांव आठपुरा में बाबूराम इंटर कालेज में चल रही श्रीमद भागवत कथा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक सीटें जीतने वाली भाजपा का 2024 में इसी राज्य से सफाया होगा। केंद्र की सत्ता में भागीदारी मिलने पर युवाओं को रोजगार देने के साथ ही अग्निवीर योजना को खत्म करने का उन्होंने भरोसा दिया।

अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़कों पर बेसहारा गोवंशी, महंगाई और बेरोजगारी की गारंटी दी है। इस सरकार में प्रशासन की निरंकुशता से आमजन परेशान है। भाजपा सरकार वापस आई तो पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित करने की उन्होंने आशंका जताई।