Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बसपा नेता के होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

इंस्पेक्टर हत्याकांड में आगरा जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पुलिस ने सोमवार तड़के से ही ठंडी सड़क पर यातायात रोक दिया। लालगेट फव्वारा एवं आइटीआइ चौराहा एवं सभी गली, मुहल्लों के रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं। राजस्व टीमें होटल की नापजोख की। होटल खाली करवाकर सामान नगर पालिका के वाहनों से भिजवा दिया गया।

श्रमिकों ने होटल की ऊपरी मंजिल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। वहीं बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने होटल पहुंचकर कार्रवाई पर विरोध जताया। बताते चले कि यह होटल बंजर और तालाब की जमीन पर कब्जा करके बनवाया गया था। वहीं सीओ मोहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक ने बसपा नेता अनुपम दुबे के पैतृक गांव सहसापुर में पीएसी के साथ फ्लैगमार्च किया। अनुपम दुबे के आवास के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।