Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद, लाखों का माल जलकर राख

मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया के एक प्रिंटिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर अच्छी प्लास्टिक और केमिकल के ड्राम में ब्लास्ट होने लगा। इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर कई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। हालांकि बड़ी बात यह है कि फैक्ट्री के अंदर से सभी मजदूरों को निकाल लिया गया है और आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

दरअसल यह पूरी घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की है। जहां प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस गोदाम में कागज भरा हुआ था। साथ ही प्लास्टिक और केमिकल के कुछ ड्राम भी रखे हुए थे। आग लगते ही बिल्डिंग से ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी। इसके बाद आसपास के इलाके में मच गई। आनन फानन में कई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दर्जनों दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया। लेकिन बिल्डिंग के अंदरुनी हिस्से में आग बुझाने का काम अभी भी चल रहा है। पुलिस अधिकारियों की माने तो लाखों का माल जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है लेकिन आग बुझाने के बाद दमकल विभाग इस गोदाम में अग्निशमन उपकरणों की भी जांच करेगा।