Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, आग बुझाने का प्रयास जारी

मेरठ के कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते-देखते आगे विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद इलाके के लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब आग नहीं बुझी तो दमकल की गाड़ी की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और फिर घंटे की मशक्कत के बाद आंख पर काबू पा लिया गया।

जहां ईद को लेकर गोदाम पिछले तीन दिन से बंद था। माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने मौके पर आग लगा दी। इसके बाद पूरा का पूरा गोदाम धधक उठा। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि लाखों का माल जलकर राख हो गया। वहीं अग्निशमन अधिकारियों की माने तो इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। गोदाम अवैध तरीके से बनाया गया था और सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी हैं।