Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Earthquake: राजस्थान के जयपुर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, एक घंटे में 3 बार आया भूकंप

राजस्थान के जयपुर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये, लगभग 1 घंटे में 3 बार भूकंप के तेज झटके लगे. जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए.

जयपुर में सुबह करीब 4 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल मापी गई है. जिस कारण नींद में सो रहे लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल गये. जानकारी के अनुसार एक घंटे के अन्दर 3 बार भूकंप महसूस हुआ और सबसे खतरनाक 4.4 रिक्टर स्केल मापी गई. भूकंप इतना तेज था कि नींद में सो रहे लोग घबराकर घरों से बाहर निकले.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार जयपुर में सुबह लगभग 3.39 बजे भूकंप आया था और उस समय लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. इसके साथ ही भूकंप के तेज़ झटके से पूरा शहर हिल गया. जिसकी तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल रही, इसके कुछ ही मिनट बाद 3.1 रिक्टर स्केल का दूसरा भूकंप आया और इसका रिक्टर स्केल 3.4 रहा था.

भूकंप की वजह से जयपुर में गहरी नींद में सोए लोग अचानक घबराकर अपने घरों के बाहर आ गये और भूकंप के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जयपुर से करीब 10 किमी था.