Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डिप्टी सीएम केशव ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विपक्ष परेशान क्यों?

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि अगर पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित है तो विपक्ष को परेशानी क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा कि कल का कार्यक्रम बड़ा कार्यक्रम होगा। उत्साह 30 अक्टूबर 1990 और छह दिसंबर 1992 जैसा ही होगा। वही उत्साह प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भी होगा। अयोध्या के लोगों में उत्साह है शहर को सजाकर जश्न मनाएं।

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और गुलाम मानसिकता से छुटकारा पाना चाहिए, इसी को देखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। भगवान राम के अभिषेक को लेकर पूरा देश उत्साहित है तो विपक्ष परेशान क्यों है?''